शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के नानौरा गांव की रहने वाली महिला ने अपने नंदेऊ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप हैं कि उसका नंदेऊ नंद को प्रताड़ित कर उसके द्वारा रेप के झूंठे आरोप लगवा कर पैसे कमाने का गलत काम करवा रहा हैं। इसकी शिकायत महिला ने आज एसपी ऑफिस में दर्ज कराई हैं।
महिला ने बताया कि उसकी नंद की शादी 15 साल पहले श्योपुर जिले के फरारा गांव के रहने वाले से हुई थी। शादी के बाद से ही नंद का पति पैसों की मांग करता रहता था। पैसों की मांग को लेकर कई बार नंद को उसकी ससुराल से भगा भी चुका हैं। समाज के लोगों के बीच हुई बातचीत के बाद नंद का घर बसा रहे इस लिए उसे ससुराल पहुंचा दिया था। लेकिन 2 माह पहले नंद के पीटीआई ने उसे पीटकर मायके भगा दिया था। इस मारपीट में नंद का हाथ भी फ्रैक्चर हुआ था। तभी से नंद मायके रह रही थी।
18 अगस्त को नंदेऊ नानौरा गांव अपनी ससुराल कुछ लोगों के साथ आया था और नंद को जबरजस्ती अपने साथ फ़रारा गांव ले गया था। तब से लेकर नंद से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा हैं। उन्हें पता चला हैं कि नंदेऊ पैसों को लेकर नंद को प्रताड़ित कर लोगों पर झूंठे केस दर्ज करवाने धमकी दिलवा कर पैसे ऐंठने का काम कर रहा हैं। यह बात उनके रिश्तेदारों ने उन्हें बताई हैं। इसी के चलते आज एसपी ऑफिस शिकायत लेकर वह पहुंची हैं और एसपी से नंदेऊ के चंगुल ने नंद को बचाने की गुहार लगाई हैं।