शिवपुरी-
मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग में उच्च श्रेणी शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2018 में हुई थी
जिसका परिणाम 2019 में घोषित कर दिया गया था।
अंतिम चयन सूची 2020 में जारी की गई थी।
मार्च 2020 में चयनित अभ्यर्थियों से दस्तावेज भी अपलोड करवा लिए गए थे ,केवल स्कूल आवंटन करके नियुक्ति देना शेष था
लेकिन विभाग ने कोविड 19 महामारी की आड़ लेकर चयन प्रक्रिया रोक दी थी,
नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश के 30594 अभ्यर्थी प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से कई बार गुहार लगा चुकें है
चयनित अभ्यर्थियों के अनुसार -/
लेकिन प्रदेश की सरकार जान बूझ कर चयन प्रक्रिया को अटकाए रखना चाहती है।
सरकार के रुख से परेशान चयनित शिक्षक प्रदेश स्तर पर आज विशाल आंदोलन किया ,
आज 5 फ़रवरी को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया
जिले के समस्त चयनित शिक्षक आज 5 फरवरी को कलेक्टर परिसर के सामने शिवपुरी एकत्रित होकर धरना दिया तथा रैली का आयोजन करते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ,
अगर इस ओर ध्यान नही दिया तो ,अगले चरण में प्रदेश की राजधानी में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रमुख मांगे:-
1.रोकी गई दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति दी जाए
2. ज्वाइनिंग की दिनांक घोषित की जाए और हमें नियुक्ति पत्र दिया जाएं