शिवपुरी जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ अपहरण कर किया दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसलाकर उसका अपहरण किया फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग को आरोपी के चंगुल से मुक्त करा कर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बामौरकला नीतू सिंह धाकड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी की रहने वाली नाबालिग बालिका उम्र 14 साल को कोई अज्ञात व्यक्ती बहला फुसलाकर ले गया उक्त सूचना पर से थाना बामौरकलां पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज अपहृत नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस ने आज अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग ने गांव के ही एक नवयुवक पर प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण करने और आरोपी के फूफा के घर ले जाकर दुष्कर्म किए जाने की घटना बताई। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।