Home Editor's Pick Shivpuri:जंगली भालुओं के हमले में चरवाह गंभीर घायल,ग्वालियर में इलाज जारी

Shivpuri:जंगली भालुओं के हमले में चरवाह गंभीर घायल,ग्वालियर में इलाज जारी

शिवपुरी। जिले में सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ठेह गांव के जंगल में गाय भैंस चराने गए एक चरवाहे पर अचानक 3 जंगली भालूओं ने हमला कर दिया।चरवाहा बमुश्किल जंगली भालूओं के हमले से जिंदा बच कर जंगल से भाग कर गांव पहुंचा। इसके बाद चरवाहे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत के चलते ग्वालियर पर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सतनवाड़ा के ग्राम ठेह निवासी श्यामसिंह पुत्र महेंदर उर्फ मकरा गुर्जर गुरुवार को गाय-भैंसे चराने जंगल में गया था। घने जंगल में भैंसे चरा रहा था, तभी तीन जंगली भालुओं ने श्यामसिंह पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले में जख्मी श्यामसिंह किसी तरह भागकर बचा और गांव के नजदीक तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने श्यामसिंह को घायल हालत में देखा तो तुरंत ग्वालियर रवाना हो गए। ग्वालियर में चरवाहे का इलाज जारी है। यहां आपको बता दें कि 4-5 दिन पहले दिल्ली पुत्र बलवीर गुर्जर पर भी भालू ने हमला कर दिया था।दिल्ली बमुश्किल जंगली भालूओं के हमले से भाग कर बचा था।