शिवपुरी जिले में सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा कानपुर हाईवे अमोला घाटी के पास बीती रात पुट्टी से भरा एक 12 चक्का ट्रक बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सुरवाया थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में से क्लीनर को बाहर निकाला लेकिन ड्राइवर केबिन में फंसा रह गया जिसके बाद मौके पर जेसीबी को बुलाया गया 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकल गया। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया।जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार भागचंद राय निवासी सिकंदरा ने बताया कि पुट्टी से भरा ट्रक लेकर झांसी जा रहे थे। इसी दौरान अमोला घाटी पर ट्रक बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गया। जिससे वह और ड्राइवर मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर मनोज को पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन दोनों का उपचार जारी है।