नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षक संघ करेंगे आंदोलन

ब्रेकिंग शिवपुरी-/

मध्यप्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग में उच्च श्रेणी शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ष 2018 में हुई थी जिसका परिणाम 2019 में घोषित कर दिया गया था एवं अंतिम चयन सूची भी  2020 में जारी की गई थी ,मार्च 2020 में चयनित अभ्यर्थियों से दस्तावेज भी अपलोड करवा लिए गए थे ,केवल स्कूल आवंटन करके नियुक्ति देना शेष था लेकिन विभाग ने कोविड-19 महामारी की आड़ लेकर चयन प्रक्रिया रोक दी गई है। नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश के 30594अभ्यर्थी प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से कई बार गुहार लगा चुकें है लेकिन चयनित शिक्षकों के अनुसार प्रदेश की सरकार जान बूझ कर चयन प्रक्रिया को अटकाए रखना चाहती है। सरकार के रुख से परेशान होकर चयनित शिक्षक प्रदेश स्तर पर आज विशाल आंदोलन करने जा रहे है। आगामी 5 फ़रवरी को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिले के समस्त चयनित शिक्षक 5 फरवरी को कलेक्टर परिसर के सामने शिवपुरी एकत्रित होकर धरना देंगे तथा रैली का आयोजन करते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। अगर इस ओर सरकार ने ध्यान नही दिया तो , इसके अगले चरण में प्रदेश की राजधानी में उग्र आंदोलन करेंगे

चयनित शिक्षकों की  प्रमुख मांगे:-

1.रोकी गई दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्ति दी जाए

2. ज्वाइनिंग की दिनांक घोषित की जाए और नियुक्ति पत्र दिए जाये

Share this:

Leave a Reply