शिवपुरी।कोतवाली पुलिस की असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बडी कार्यवाही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व आम लोगों को परेशान करने वाले 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस द्वारा जुलूस निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल पार्क, आमजनो के घूमने कि लिये बने स्थानो पर पुलिस बल उपलब्ध कराने एवं आमजनो को कोई परेशानी न हो इस हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा निर्देशित किया गया है जो कि आज दिनांक 06.08.24 को सूचना मिली कि शहर के विभिन्न स्थानों फतेहपुर कलारी के सामने, सिया मेरिज गार्डन के सामने शिवपुरी, विद्यापीठ स्कूल के पास, पोलो ग्राउण्ड के पास सूचना मिली कुछ व्यक्ति उत्पात कर रहे है जो तत्काल ही पुलिस टीमों द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपी 1. अशोक राठौर पुत्र गोकुल चंद्र राठौर निवासी फतेहपुर शिवपुरी, 2. विष्णु पुत्र उत्तम सिंह रावत निवासी टोंगरा रोड शिवपुरी, 3. सतीश पुत्र जसवंत राय निवासी फतेहपुर शिवपुरी 4. निशार पुत्र पीर खांन उम्र 35 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी, 5. मनोज पुत्र कल्याण शिवहरे उम्र 35 साल निवासी फतेहपुर शिवपुरी, 6. श्याम उर्फ हाकिम सिंह पुत्र भगवान सिंह परमार उम्र 32 साल निवासी टोंगरा रोड फतेहपुर शिवपुरी, 7. हरीचरण रावत पुत्र चंदन सिंह रावत उम्र 33 साल निवासी ग्राम टोंगरा शिवपुरी 8. रवि जाटव पुत्र रतिराम जाटव उम्र 39 साल निवासी विद्यापीठ स्कूल के पास शिवपुरी एवं 9. दीपक पुत्र रविकरन सेंगर उम्र 32 साल निवासी सिया मेरिज गार्डन के सामने शिवपुरी के उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त सभी व्यक्तियों को तत्काल ही कमशः इस्त.क. 90/24, 91/24,92/24,93/24, 94/24, 95/24, 96/24, 97/24 एवं 97/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
सभी आरोपीगणों व्दारा थाना पर भविष्य में लडाई झगडा न करने की बात स्वीकार की एवं भविष्य में अच्छी तरह रहना बताया थाना कोतवाली पुलिस व्दारा सार्वजनिक क्षेत्रो व आमजनो के घूमने वाले स्थल पार्को व मुख्य चौराहो पर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाकर असामाजिक तत्वो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है जो निरंतर जारी रहेगी।