शिवपुरी।शहर के छायाकार साथियों ने मिलकर माधवराव सिंधिया खेल परिसर में फ्रेंड्स डे (मित्रता दिवस) के अवसर पर 51 फलदार छायादार पौधों का रोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर काजी वलीउद्दीन सिद्धीकी एवं आचार्य पंडित अरुण शर्मा (रिंकू महाराज) मंशापूर्ण वालों ने वरिष्ठ छायाकारो के साथ मिलकर पौधारोपण किया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर काजी वलीउद्दीन ने कहा कि पौधे वृक्ष बनकर हमें शुद्ध हवा देते हैं एवं प्रकृति का संतुलन बनाए रखते हैं | वही पंडित आचार्य अरुण शर्मा महाराज ने कहा कि पौधों का मनुष्य के जीवन में जन्म से लेकर जीवन भर उपयोगी है एवं पीपल का पेड़ हमेशा ऑक्सीजन देता है | कई पौधे जड़ी बूटी के रूप में बहुत उपयोगी होते हैं | सभी को पौधारोपण करना चाहिए | इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ छायाकार एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र नामदेव सचिव ओम बंसल उपाध्यक्ष फारुख खान कोषाध्यक्ष मनीष जैन मीडिया प्रमुख राजीव राठौर सह सचिव मदन कुशवाह पूर्व अध्यक्ष राहुल भोला कार्यकारिणी सदस्य सुनील भास्कर सहित शहर के काफी संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित थे |
कार्यक्रम का संचालन फारुख खान ने एवं आभार ओम बंसल ने किया | इस अवसर पर पीपल शीशम यूकेलिप्टस नींबू शाहिद छायादार पौधों का रोपण किया गया।