Home Editor's Pick Shivpuri:-बुचड़खाने काटने जा रहे 12 गौवंशो से भरी आयसर गाड़ी सहित 10...

Shivpuri:-बुचड़खाने काटने जा रहे 12 गौवंशो से भरी आयसर गाड़ी सहित 10 लीटर जहरीली शराब के साथ दो गौ तस्करो को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर देहात थाना क्षेत्र में आने बाले कृष्णा होटल के पास AB रोड़ के पास से एक आयसर ट्रक जिसमे गौवंशो को शिवपुरी सतनवाडा से भरकर नागपुर को बुचड़खाने में काटने के लिए ले जा रहे थे। देहात पुलिस के द्वारा ट्रक के अंदर से 12 गौवंशो  सहित 10 लीटर जहरीली शराव की कीमत 16 लाख, 60 हजार के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त किया है।

जानकारी के मुताबिक देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी की कृष्णा होटल एबी रोड़ शिवपुरी के पास एक आयसर 6 चक्का छोटा ट्रक में गौवंशो को भर कर बुचड़खाने काटने ले जा रहा थे। पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ले गई तो उसमे से गौवंश 05 बैल, 05 बछड़े, 02 सांड एवं 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब के साथ आरोपियों  से जप्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी  सुमित गौड उर्फ कालू पुत्र रघुवीर सिंह गौड (भाट) उम्र 33 साल नि. श्याम नगर मकान नं. – 104 इन्दौर थाना हीरानगर इन्दौर हाल निवासी 73 देसाई नगर थाना माधव नगर उज्जैन 2. दयाराम परमार पुत्र जगन्नाथ परमार उम्र 55 साल नि. कृष्णवाग कालौनी मालवीय पैट्रोल पंप के पीछे मकान नं.-06 राजेन्द्र रघुवंशी (जेलर) का मकान इन्दौर स्थाई पता ग्राम ढौहडी थाना जवाहर तहसील आस्ठा जिला सीहोर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद कर विवेचना में लिया गया है।

कार्यबाही में – जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी देहात,जेबी सिंह वैस, परवेज खान, विनय सिहं, महेन्द्र दीवान,भूपेन्द्र सिंह,पुष्पेन्द्र रावत,मुकेश यादव,देवेन्द्र सिंह,मनोज कुमार,रणवीर शर्मा,गिर्राज रावत थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।