Home Editor's Pick Shivpuri:-आदिवासी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, महिला का आरोप पुलिस नहीं कर...

Shivpuri:-आदिवासी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, महिला का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्यबाही, नरवर थाना प्रभारी की शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के भीमपुर से है,महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया हैं। दो लोंगो पर बलात्कार किया था उसकी शिकायत लेकर नरवर थाने में लेकर पहुंची थी। नरवर थाना प्रभारी कार्यबाही न करते हुए मुझे गलियां दे और मेरा मोबाइल छीन लिया इसकी शिकायत लेकर आज एक महिला ने एसपी ऑफिस में आबेदन देते हुए। आरोपियों पर कार्यबाही करने के साथ नरवर थाना प्रभारी पर कार्यबाही की मांग की है।

जानकारी के आधार पर महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया की 19 जुलाई को मैं अपने भाई के घर नरवर गई थी। वह रात में कमरे के बाहर खटिया पर सो रही थी। रात्रि लगभग 3 बजे अजय कुशवाह और उसके मामा राजू कुशवाह निवासी नरवर वहाँ आए और मुझे दबोच लिया। राजू कुशवाह ने मेरे हाथ पकड़कर मेरे मुँह पर कपड़ा दबा दिया इसके बाद अजय कुशवाह ने मेरे साथ बलात्कार किया। इसके बाद राजू कुशवाह ने भी मेरे साथ बलात्कार किया। दोनों ने मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया।जाते समय उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने इसकी शिकायत की तो जान से मार देंगे। इस घटना की शिकायत करने सुबह नरवर थाने गए तो वहाँ पदस्थ स्टाफ ने कहा कि गोली चल गई है अभी पुलिस वहाँ व्यस्त है। उसके मेरे द्वारा एसपी ऑफिस में शिकायत की यहां पर मुझे साहब ने बोला नरवर थाने जाओ तुम्हरी सुनवाई हो जाएगी। ज़ब में नरवर थाने पहुंची तो नरवर थाना प्रभारी ने मुझे गन्दी गन्दी गलियां दी और मेरा मोबाइल छीनकर मुझे भगा दिया। में गरीब हूँ मेरे पास पैसा नहीं है इसलिए मेरी सुनवाई नहीं की जा रही है।महिला ने सुनबाई न होने के बाद आज एसपी से कार्रवाई की मांग की हैं।

महिला के द्वारा आरोप नरवर थाना प्रभारी पर लगाए जा रहे इस पुरे घटना क्रम के सम्बन्ध में थाना प्रभारी केदार यादव से संपर्क किया तो सहाब ने फोन उठना भी ज़रूरी नहीं समझा इस मामले को लेकर महिला के द्वारा 3 बार से शिकायत करने एसपी ऑफिस आ चुकी उसके बाबजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं गई है। अब देखना यह होगा की इतनी शिकायत होने बाद भी नरवर थाना प्रभारी कार्यबाही करते है य फ़िर उस शिकायत को कागज के डस्टबिन में फेक दिया जाता है।