शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम दीवट में से है। जहाँ एक युवक को फांसी के फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है.
जानकारी के अनुसार रविंद्र गुर्जर पुत्र विशाल सिंह गुर्जर निवासी ग्राम दीवट थाना अमोला ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसका भाई पुष्पेंद्र गुर्जर 21 तारीख सुबह 9 बजे से घर से निकला था. इसके बाद पुष्पेंद्र का 11 बजे चाचा के लड़के संदीप गुर्जर के पास फोन आया की मोहर सिंह व उसके परिवार के लोग उसे मार रहे हैं. इसके बाद जब परिजन मोहन सिंह गुर्जर के घर पर गए तो घर पर कोई नहीं मिला सभी खेत पर थे मोहन सिंह के खेत पर जाकर जब उनसे पूछा कि पुष्पेंद्र कहां है तो वह लोग बोले कि हमें तीन माह से पुष्पेंद्र नहीं मिला. इसके बाद अपने भाई को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन देर रात तक उसकी कोई भी सूचना नहीं मिली.
23 तारीख को पुष्पेंद्र की सूचना मिली कि वह संकरकुआं के जंगल में रोड किनारे गमछे से पेड से लटका हुआ है. रविंद्र गुर्जर ने भाई पुष्पेंद्र की हत्या के आरोप लगाते हुए कहा कि मोहन सिंह पुत्र बन्ना गुर्जर, कल्ली, बल्ला पुत्र मोहन सिंह गुर्जर चाचा लखन पुत्र पन्नालाल गुर्जर निवासी ग्राम दीवट, मामा का लड़का रामवीर, सत्येंद्र पुत्रगढ़ मोहर सिंह गुर्जर निवासी गढ़ ग्राम करमई थाना अमोला ने हत्या कर पेट से लटकाया है. रविंद्र ने बताया कि मोहन सिंह की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग पुष्पेंद्र का चल रहा था. इसी के चलते उसकी हत्या कर उसे पेड़ से लटकाया गया है. सभी आरोपियों पर कार्रवाई की उचित मांग की हैं।