Home Editor's Pick Shivpuri:-स्मैक के ओवरडोज़ लेने से 20 वर्षीय युवक की मौत

Shivpuri:-स्मैक के ओवरडोज़ लेने से 20 वर्षीय युवक की मौत

शिवपुरी। स्मैक का कारोबार शिवपुरी में अपनी जड़े जमा चूका है शहर में जगह जगह खुले में स्मैक बेचा जा रहा है। इससे युवा पीढ़ी बर्वाद हो रही है आए दिन स्मैक से मौत की खबर देखने को मिल जाती है इसके बावजूद पुलिस प्रशासन नशे के जानलेवा व्यापार को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसा ही मामला कोतवाली थाना की सीमा में लगने बाले वार्ड नंबर 15 के जाटव मोहल्ले फतेहपुर से है जहां स्मैक का ओवरडोज़ लेने से एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी जान गवा दी है।

शिवपुरी के फतेहपुर में रहने बाले अजीत जाटव उम्र 20 पुत्र बलवीर जाटव स्मैक का आदि था। स्मैक का ओवरडोज़ लेने से युवक की हालत बिगड़ गई परिजन ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है। मृतक के बड़े भाई सनी जाटव ने बताया की अजीत उर्फ़ छोटू काफ़ी वर्षों से स्मैक का सेवन कर रहा था। फतेहपुर में स्मैक आसानी से उपलब्ध हो जाती है। पुलिस उन पर कार्यबाही कर भी दे तो उनकी पहुँचे इतनी है। पुलिस को मोटी रकम लेकर छोड़ देती है। अजीत ने स्मैक का ज्यादा सेवन कर लिया था उसको चक्कर आया और वह बेहोश होकर गिर गया जिसे हमारे द्वारा मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया आज सुबह करीव 9 बजे अजीत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया स्मैक से सेवन से एक महीने में 2 नौजवान की मौत हो चुकी है।
शहर में हर जगह आसानी से मिल रही है जानलेवा स्मैक सवाल यह उठता है पुलिस की इनती सख्ती के बाद भी शहर में इतनी आसानी से कैसे लोंगो को मिल रही है स्मैक अब देखना यह होगा शिवपुरी पुलिस स्मैक बेचने वालों पर कार्यबाही करते है या फ़िर इस तरह युवा पीढ़ी को बर्वाद होते देखते रहेंगे।