Home Editor's Pick Shivpuri- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत अमोला क्रेशर पहुंचे सीईओ

Shivpuri- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत अमोला क्रेशर पहुंचे सीईओ

शिवपुरी। जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने शनिवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत अमोला क्रेशर में आयोजित हुए शिविर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान यहां पर उन्होंने कर्मचारियों को शिविर में आने वाले हर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए और हितग्राहियों को लाभ का वितरण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर कुछ कर्मचारी शिविर में देर से पहुंचे इसको लेकर सीईओ ने चेतावनी दी। गौरतलब है कि इस समय मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय के अंतर्गत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका निराकरण किया जा रहा है। इसके अलावा हितग्राहियों को लाभ का वितरण भी किया जा रहा है।

बाइक से तालाब निर्माण देखने पहुंचे सीईओ –

जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने अपने दौरे के दौरान करैरा जनपद पंचायत के दिदावली और मामौनीकलां में बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान दिदावली गांव में वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। दिदावली में जहां पर यह तालाब बनाया जा रहा है वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता उबड़- खाबड़ है इसलिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ सीईओ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। इसके अलावा मामौनीकलां में भी उन्होंने जल्द से जल्द तालाब का पूरा काम करने के निर्देश संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिए। दिदावली में 80 हजार घन मीटर और मामौनीकलां में 60 हजार घनमीटर पानी का भराव होगा। इससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। यहां पर नवीन अमृत सरोवर तालाब बनने से भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा तालाब में पानी भरने के बाद मछली पालन सहित रोजगार आधारित अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी।