Home Editor's Pick Shivpuri- हाथ पैर पर लिखें भाई और भाभी के नाम थाने में...

Shivpuri- हाथ पैर पर लिखें भाई और भाभी के नाम थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिवपुरी के दिनारा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक कमलेश शर्मा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण कमलेश के भाई और भाभी द्वारा उसे कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था पिता की जमीन से हिस्सा ना देने के चलते कमलेश काफी दिनों से परेशान था और आए दिन उसके भाई और भाभी उसे प्रताड़ित कर रहे थे जिसके चलते कमलेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
कमलेश ने अपने हाथ पैरों पर पेन से भाई राम बाबू भाभी रामदेवी का नाम लिखा और लिखा कि यह लोग कई दिनों से उसे प्रताड़ित कर रहे थे और पिता की जमीन से हिस्सा भी नहीं दे रहे थे, जिससे उसके फेफड़े भी खराब हो गए हैं ऐसे में उसे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और वह आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहा है।

मृतक के बेटे का कहना है कि पिता का ताऊ और चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था एक बार झगड़ा हुआ है तब से उनके पिता की तबियत खराब हो गई और कई जगह दिखाने के बाद भी उनकी तबीयत सही नहीं हुई जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया है।

आरक्षक की सुसाइड में मृतक ने भाई भाभी का नाम लिखा हैं,फिलहाल परिजनों से  बयान लेने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
राजेश सिंह चंदेल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी