शिवपुरी। सांसद के पी यादव ने आज अपने उद्बोधन में नगर पालिका शिवपुरी में फैलने अवस्थाएं भ्रष्टाचार को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने सीएमओ शैलेश अवस्थी को हटाने की मांग की थी
यहां आपको बता दें जनार्दन सबसे ज्यादा दुखी थी ज़ब शिवपुरी की नगरपालिका का गठन हुआ है तब से लेकर आज दिनांक तक शिवपुरी की नगर पालिका प्रशासन और शिवपुरी के पार्षदों के बीच में ठनी हुई थीं, कई बार सीएमओ शैलेश अवस्थी की खबरें नगर पालिका में ना बैठना, जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर कार्य न करना, सिर्फ कार्यालय में कमीशन खोरी को बढ़ावा देना, यहां तक की बात की जाए तो CMO शिवपुरी को लेकर कई नगर पालिका के पार्षद भैंस के आगे बीन बजाने की बात भी कर चुके हैं एवं भैंस को सीएमओ नगरपालिका कार्यालय के बाहर भी खड़ा कर चुकी हैं उसके बावजूद भी नगर पालिका सीएमओ सुधरने का कोई नाम नहीं ले रहे हैं
शिवपुरी कलेक्टर भी कई बार सीएमओ शिवपुरी की फटकार लगा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी आज दिनांक तक उन में कोई परिवर्तन नहीं था, जनता, मीडिया, प्रशासन, एवं पार्षदगण ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद के पी यादव का सहृदय धन्यवाद दिया है कि उन्होंने ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जनता जनार्दन ने भरे मंच के सामने सीएम के भ्रष्ट अधिकारी को सस्पेंड करने की बात पर ध्वनि मत सहमति प्रदान की ।।
सीएम ने मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते हुआ कहा कि जनता के सेवक हो सेवा करो,मालिक बनने की कोशिश न करना नहीं तो मामा बैठा हैं आपको दंड देने के लिए। वही मंच से सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जो अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें पुरूषकृत करेंगें।