Home Editor's Pick Pohri news:खाली कुए में गिरा हिरण का बच्चा,बन विभाग की टीम ने...

Pohri news:खाली कुए में गिरा हिरण का बच्चा,बन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

शिवपुरी। पोहरी अनुभाग अंतर्गत आने बाले मारोरा अहीर में पानी की तलाश में तड़के दोपहर एक खाली कुए में हिरण का बच्चा गिर गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पोहरी वन परिक्षेत्राधिकारी केपीएस धाकड़ को दी जिस पर मौके पर बन विभाग की टीम पहुँची जहा हिरण  के बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।


बता दे कि पोहरी अनुभाग में हिरण की तादाद बहुत अधिक है जिसके चलते गर्मियों के दिन इस तरह के हादसे हो जाते है जहा पानी की तलाश में हिरण का बच्चा कुए में गिर गया गनीमत रहीं की कुए में पानी नही था जिसके चलते हिरण के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।जहा बन विभाग टीम के द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर हिरन को।सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।