Home Editor's Pick Shivpuri news:भीषण गर्मी में इन स्थानों पर कल बंद रहेगी लाइट

Shivpuri news:भीषण गर्मी में इन स्थानों पर कल बंद रहेगी लाइट

शिवपुरी।  आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. भेड़फॉर्म फीडर पर 13 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 11 के.व्ही. भेड़फॉर्म फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से दोपहर 3 बजे तक राईन मार्केट होटल ग्रीन व्यू एसपीएस के मास्टर कॉलोनी, खण्डेलवाल फेक्ट्री, माधव गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।