शिवपुरी। आज 3 मई को ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर ईद की नमाज झांसी रोड ईदगाह पर अदा की गई नमाज पढ़ने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है। देश मे अमन सुकून रहे सभी धर्मो के लोग मिलजुल कर रहे शहर काजी वलीउद्दीन अहमद सिद्दीकी साहब के द्वारा दुआ की गई सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं और गले मिल रहे हैं।
सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया. अब, रमजान के 30 रोजों के बाद ईद का त्योहार सबके चेहरों पर खुशियां लेकर आया है। सभी लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं और गले मिल रहे हैं. कई वर्षों बाद ऐसा मौका आया है जब दूसरे त्योहारों के साथ ईद का त्योहार भी आजादी के साथ मनाने की इजाज़त मिली है. वरना इससे पहले तो ईद उल फितर और ईद उल अज़हा पर कोरोना का साया मंडरा रहा था।