नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से जनसुनवाई में आई एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ करने के बाद कार्यवाही नहीं होने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया परंतु आरोपी खुलेआम घूम रहा है। आए दिन वह घर आकर गाली गलौज करता है।
पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए महिला ने बताया है कि गांव का ही विजय पुत्र कल्याण सिंह गुर्जर बीते दिनों घर में घुस आया और महिला को पीछे से पकडकर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। जब मेरी नींद खुली तो शोर मचाया। आवाज सुनकर पति आ गए जिसे देखकर आरोपी भाग गया।
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली परंतु आरोपी को खुली छूट दे दी। जिसके चलते आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने नरवर थाना प्रभारी को आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही।