Home Editor's Pick Shivpuri news: 4 दुकाने जलकर हुई स्वाहा,सिलेंडर फटने से दुकानों मे लगी...

Shivpuri news: 4 दुकाने जलकर हुई स्वाहा,सिलेंडर फटने से दुकानों मे लगी भीषण आग

शिवपुरी। खबर शहर के झांसी—शिवपुरी रोड पर स्थित एफसीआई गोदाम के पास से आ रही है जहां बनी 4 दुकानों मे देर रात भीषण आग लग गई। जहां आग लगी उससे लगी हुई अन्य दुकानें भी लाइन से बनी हुई थीं जिस कारण सभी दुकानों मे आग फैल गई और 4 दुकानें पूरी तरह जल गईं।

बताया जा रहा है जहां आग लगी वहां एक गैस वेल्डिंग की दुकान थी जिसमे रखे सिलेंडर के फटने से तेज धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगने से दुकानो मे रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इतने बडे हादसे मे कोई जनहानी नही हुई। आग बुझााने के लिए फायर बिग्रेड से संपर्क किया गया लेकिन दमकल गाडी खराब होने के चलते पानी के टेंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिसमे अधिक समय लगने से दुकानो मे रखा सामान जलकर राख हो गया।

इन दुकानों के पास ही एफसीआई का गोदाम स्थित है, जिसमे शासन का सामान रखा हुआ है। यदि आग गोदाम तक फैल जाती तो आग काफी बड़ा रूप ले सकती थी और नुकसान भी बडा हो सकता था। गोदाम के पीछे बस्ती भी है अगर वहां तक आग पहुंच जाती तो बडी जनहानी हो सकती थी।