खबर शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माधव चौक चौराहे पर स्थित गांधी आश्रम के सामने से है हम आपको बता दें कि एक युवक ने बैंक ऑफ इंडिया से ₹140000 निकालकर अपनी गाड़ी मैं रख लिए थे जिसके बाद उसने गांधी आश्रम के सामने गाड़ी खड़ी की थी और जैसे ही वह गाड़ी में बैठा तो एक युवक ने इशारा किया कि पीछे कुछ डला हुआ है जैसे ही मुकेश रावत अपनी गाड़ी को बिना लोक किए गाड़ी के पीछे गया तो दूसरा युवक आगे की डिग्गी में रखें ₹140000 एवं बैंक की पासबुक एटीएम सहित लेकर फरार हो गया
जानकारी के अनुसार मुकेश रावत निवासी विनेगा बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने के लिए आया था और गांधी आश्रम के सामने उन्होंने गाड़ी खड़ी कर दी थी जैसे ही वह बैंक ऑफ इंडिया से ₹140000 निकालकर आए और गाड़ी की डिग्गी में रखें तभी एक युवक ने उनको गाड़ी के पीछे की तरफ इशारा किया जैसे ही मुकेश रावत गाड़ी से उतर कर पीछे गए तभी दूसरे युवक ने आगे की डिग्गी में रखे बैग को उठाकर भाग खड़ा हुआ और जैसे ही मुकेश रावत वापस गाड़ी की तरफ आए तो उन्होंने देखा की डिग्गी खुली हुई है घटना सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई है वहीं आसपास की गलियों में भी सीसीटीवी में दोनों आरोपी दिखाई दे रही है पुलिस में केस दर्ज कर दिया है वहीं पैसे जिस बैग में रखे थे वो खाली बैग पुलिस को मिल गया है