करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग में आने वाले अमोला थाना क्षेत्र के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है कि अमोला क्रमांक 3 मे निवासी नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 9 बजे 15 वर्षीय अपने घर के बाहर बैठकर भैंस को चारा खिला रही थी। उसी समय अमोला निवासी गौरव गुप्ता और उसका दोस्त चंदू झा बाइक से आ गए और किशोरी को जबरन बाइक पर बिठाकर विहारी होटल के पास फोरलेन की झाड़ियों में ले गए।
जानकारी मिल रही है कि गौरव गुप्ता ने नाबालिग का बलात्कार किया और उसका दोस्त चंदू बाहर खडा पहरा देता रहा। बलात्कार के बाद गौरव गुप्ता व चंदू दोनो नाबालिग को उसकी घर के पास स्थित पुलिया पर छोड आए।
नाबालिग ने बताया कि जाते जाते दोनो धमकी दे गए कि किसी दूसरी जगह शादी की तो जान से मार देगें। इधर घर से नाबालिग के गायब हो जाने के परिजन उसे तलाश रहे थे,वह पीड़िता को
पुलिया के पास मिली गई। नाबालिग ने अपने परिजनों को सारी घटना बताई। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा हैं।