पिछोर। शिवपुरी पिछोर थाने के कंचनपुर गांव में दिव्यांग पिता की हत्या के तीसरे दिन ही उसके बेटे को पुलिस पांच अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। हथियारों के साथ बेटे को पुलिस ने पकड़ा है, वह पिता की हत्या का मुख्य चश्मदीद था। बता दें कि खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दिव्यांग हुकुम सिंह पाल की 7 अप्रैल की रात गोली मार दी थी।
पिछोर थाना पुलिस ने माधौसिंह पुत्र हुकुम सिंह पाल निवासी कंचनपुर से पांच अवैध हथियार बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार माधौसिंह के कब्जे से 12 बोर बंदूक, 315 बोर, 315 बोर का कट्टा, पिस्टल और एक एयरगन बरामद की है। यह हथियार अलग-अलग जगह से जब्त करना बताए जा रहे हैं।
यहां बता दें कि हथियारों के साथ पकड़े माधौसिंह के पिता हुकुम सिंह की कल्याण गुर्जर, महेंद्र गुर्जर और लल्लू गुर्जर ने हत्या कर दी थी। उक्त आरोपियों का माधौसिंह से खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया था। पिछोर टीआई गब्बरसिंह गुर्जर का कहना है कि अवैध हथियारों का मामला विवेचना में ले लिया है।