करैरा। खबर करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ गॉव के ही एक युबक ने 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 16 साल की किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 1 अप्रैल की सुबह 10-11 बजे के बीच घर पर अकेली थी।
पिता, मां को लेकर डॉक्टर के पास बदनपुर टोरियाकलां गए थ। जबकि भाई पहले ही काम पर बाहर चला गया। घर में मोटर लगी होने के कारण पड़ौसी आकाश वंशकार अंदर घुस आया। कहने लगा कि मुझे दो डब्बा पानी भरना है। अकेली पाकर आकाश ने हाथ पकड़ लिया और कमरे में ले जाने लगा। विरोध करने पर मोटर के पास पटककर गलत काम किया। गुहार लगाने पर भी आरोपी ने नहीं बख्शा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।