पोहरी। पोहरी स्टेट बैंक के पास सोने चांदी के विक्रेता की दुकान से 4 महिलाओं ने चुराई पायल ,जिसकी कीमत लगभग 8- 10 हाजर रुपए थी,
सोने चांदी के विक्रेता नरेंद्र सोनी की दुकान से आज दोपहर लगभग 3 बजे दुकान पर 4 महिलाएं गहने खरीदने के बहाने आई सुनार की नजर हटते ही इन 4 महिलाओं में से एक महिला ने तोड़िया अपने कपड़ों में छिपा ली,फिर तुरंत बिना कुछ लिए बहा से रफू चक्कर हो गई ,
जब दुकानदार की नजर तोड़ियो पर पड़ी तो एक जोड़ी तोड़िया गायब नजर आई आनन फानन में दुकानदार सुनार ने उन 4 महिलाओं का पीछा किया तो मिल गई ,
दुकानदार एवं चारो महिलाओं के बीच में बहस होने लगी एवं भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई,
बही पास के दुकानदार जीतेंद्र चौहान ने अपनी अक्लमंदी से महिलाओ को बातों में उलजा रखा था लगभग 20 मिनिट एवं साथ मे ही चौहान ने पुलिस को सूचना दी जिसके डर से महिलाओं ने अपने कपड़ों मे से लगभग 8 हजार रुपए की तोड़िया निकाल कर चौहान को दी ,
आनन फानन में फोटोग्राफर जीतेंद्र चौहान ने पड़ोसी दुकानदार सुनार नरेन्द्र सोनी को महिलाओं से तोड़िया बरामद कर दे दी
इस सराहनीय कार्य एवं दुकानदार की मदद करने के लिये सैकड़ो लोगो ने फोटोग्राफर जीतेंद्र चौहान की जमकर तारीफ की ,