शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग तथा आयसर स्किल अकादमी तथा इंडस इंड बैंकिंग स्किल अकादमी के सहयोग से जिले के बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने के उददेश्य से खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से आयसर स्किल अकादमी एवं इंडस इंड बैंकिंग स्किल का संचालन वर्ष 2016 से निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड पिछोर की ग्राम पंचायत खोड में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें 150 से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवकों ने सहभागिता की।
इस मौके पर अकादमी में प्रवेश एवं रोजगार संबंधी जानकारी प्राचार्य पुरूषोत्तम शर्मा, अभित मिश्रा व बैंकिंग अकादमी की जानकारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के. खरे ने दी।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में आयशर स्किल अकादमी संचालित की जा रही है जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को 03 माह का ऑटोमोटिव टेक्निशियन के प्रशिक्षण के साथ-साथ ड्रायविंग (फोर व्हीलर) का प्रशिक्षण एवं कम्प्यूटर संचालन की सामान्य जानकारी भी दी जाती है। 03 माह के प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को 06 माह का ऑन जॉब ट्रेनिंग का प्रशिक्षण पीथमपुर इंदौर आयसर कंपनी में दिया जाता है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे जानकारी देते हुए बताया कि आयशर स्किल अकादमी एवं बैंकिंग स्किल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक कंपनी एवं बैंकिंग क्षेत्र में कार्य कर रोजगार प्राप्त कर रहे है। आयशर रिकल अकादमी का 11वां बैच प्रारंभ हैं जिसमें ऑटोमोटिव टेक्निशियन में रूचि रखने वाले युवा जो प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं, व निर्धारित अर्हता पूर्ण करते है वह सीधे अपना पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होकर निम्न दस्तावेजों (अंकसूची, आधार कार्ड, वोटरकार्ड, पेनकार्ड, फोटो) के साथ श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर करा सकते हैं।
प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 26 वर्ष व न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 10वीं पास अथवा अनुत्तीर्ण होना अनिवार्य है आयसर स्किल अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को आवास, भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए आयशर प्राचार्य, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, मो.नं. 9031854040, श्री अमित मिश्रा के मो.न. 7987544541, 9755139336 से कार्यालयीन समय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।