Home Editor's Pick Shivpuri news-कलेक्टर ने किया आंगनवाड़ी केन्द्र नानकपुर का निरीक्षण

Shivpuri news-कलेक्टर ने किया आंगनवाड़ी केन्द्र नानकपुर का निरीक्षण

शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ तहसील नरवर के आंगनवाड़ी केंद्र नानकपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक
राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवेन्द्र सुन्द्रियाल सहित अन्य अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
कलेक्टर  सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं को देखकर कहा कि शहर के आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाए और चाक-चौबंद व्यवस्थाएं रखी जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र की व्यवस्थाओं जैसे साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, पोषण वाटिका अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों एवं धात्री महिलाओं की जानकारी प्राप्त की तथा समूहों द्वारा तैयार कर बच्चों को दिए जाने वाले नाश्ता एवं भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने सुपरवाईजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर बालक-बालिकाओं के विकास के लिए की जाने वाली रोचक गतिविधियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने सतनवाड़ा स्थित विद्यालय में पौधरोपण भी किया और आंगनवाड़ी केन्द्र के आसपास भी सोजना और चिरोल, आम का वृक्ष एवं फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए।निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने तहसील नरवर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराए जाए।