शिवपुरी-पायोनियर आईटीआई के परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम के लिए भटक रहे आज दिनांक तक सैकड़ो छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है इसको लेकर छात्र शिवपुरी से लेकर भोपाल तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन परीक्षा के 10 महीने बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। दरअसल शैक्षणिक सत्र 2018-19 में स्टेनो के जिन छात्रों की बैक लगी थी, उनकी पूरक परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित कराई गई थी। शिवपुरी की आईटीआई के सैकड़ों छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए। इसके बाद कॉपी सरकारी आईटीआई के माध्यम से ग्वालियर और वहां से सागर भेज दी गईं। बताया जा रहा है सागर में किसी क्लर्क की गलती से उत्तर पुस्तिकाएं खो गईं, जिसका दुष्परिणाम यह हुआ है कि रिजल्ट घोषित नहीं हो पा रहा है। वहीं छात्रों का आरोप है कि उनके साथ आईटीआई संचालकों की लापरवाही के कारण यह हालात निर्मित हुए हैं, जबकि आईटीआई संचालकों के अनुसार इसमें उनका कहीं कोई दोष नहीं हैं। बच्चों की कॉपियां सागर से खोई हैं।