Home Recommended Shivpuri news-अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन की लगातार कार्यवाही एफआईआर दर्ज

Shivpuri news-अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन की लगातार कार्यवाही एफआईआर दर्ज

शिवपुरी-अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने भी भ्रमण करके कई क्षेत्रों का जायज़ा लिया। पुलिस चौकी सुनारी अंतर्गत खनिज रेत के उत्खनन स्थल कल्याणपुर, दबारसनी, लमकाना,अंडोरा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्थान पुलिस और खनिज अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अवैध खनन के प्रति इनको लगातार सक्रिय होकर कार्यवाही करना है। लमकना में रेत उत्खनन के लिए बनाये गए नदी पहुच मार्ग को गड्ढा खोदकर बंद कराए जाने के निर्देश भी दिए, जिससे यहां से अवैध  परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके।अवैध उत्खनन पर राजस्व ,खनिज,पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज अधिकारी ने बताया कि ग्राम पपरेडू में जांच के दौरान लगभग 60 घनमीटर खनिज रेत का अवैध भंडारण एवम ग्राम दबारसनी में तीन पांडुब्बिया और लगभग 250 घनमीटर खनिज रेत का अवैध भंडारण होना पाया गया। इस पर खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और करेरा थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है।