शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी भ्रमण पर हैं। उन्होंने सोमवार की शाम अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पका भोजन, राशन आदि के वितरण की समीक्षा की।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित गांव में अधिकारी जायजा लें। जहां कहीं जरूरत है उन गांव में पका भोजन, राशन सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं। राहत कार्य में इस समय सबसे जरूरी है लोगों के लिए समय पर भोजन की व्यवस्था हो, इसलिए पूरी टीम सक्रिय होकर काम करे। उन्होंने कहा है कि अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गैर सरकारी संगठन आदि से भी सहयोग लें। जनप्रतिनिधि वालंटियर और अधिकारी मिलकर काम करें।
बैठक में कलेक्टर कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ एचपी बर्मा अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।