शिवपुरी शहर की पॉश कॉलोनी गौतम विहार में आज शाम उस समय भारी हंगामाखेज स्थिति निर्मित हो गई जब एक नर्स ने शहर के प्रख्यात चिकित्सक सर्जन डॉ. एसके कुमरा के निवास के सामने बवाल काटना शुरू कर दिया। इस महिला नर्स को हंगामा करता देख चिकित्सक ने मौके पर पुलिस को बुलवाया महिला पुलिस निर्भया टीम बमुश्किल इस महिला नर्स को मौके से ले जा सकी।
जानकारी के अनुसार शहर के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ सर्जन रहे डॉक्टर एस के कुमरा के निवास पर गौतम विहार में आज शाम एक महिला नर्स जा पहुंची और उसने चिल्ला चिल्ला कर पूरा मोहल्ला सिर पर उठा लिया। वह लगातार यह कहे जा रही थी कि मुझे डॉ कुमरा मैडम से बात करना है क्योंकि डॉ कुमरा मैडम ने उसे अब से 8 साल पहले ऑपरेशन थिएटर ड्यूटी से बाहर निकलवाया था। उनसे पूछना है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? चूंकि मामला महिला का था ऐसे में डॉ एसके कुमरा ने उसे घर में प्रवेश देने से पूर्व पुलिस बुलाना उचित समझा। महिला नर्स ने यहां जमकर लगभग 1 घंटे बवाल काटा जिससे घबराए कुमरा दंपत्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर निर्भया पुलिस की टीम पहुंची जहां महिला अधिकारी गायत्री इटोरिया ने इस नर्स से चर्चा कर बड़ी मुश्किल से उसे ले जाने का जतन किया। इस दौरान हुए हंगामे का वीडियो वायरल होता रहा।