Home Main Stories MP NEWS-युबती ने की अपने प्रेमी की चप्पल कुटाई कहा तुमने मेरी...

MP NEWS-युबती ने की अपने प्रेमी की चप्पल कुटाई कहा तुमने मेरी जिंदगी ख़राब की

पिछोर। शनिवार को सोशल साइटपर एक वीडियो वायरल हुआ।इसमें|पिछोर के मोतीसागर ताल में एक
युवती अपने कथित प्रेमी को यह
कहते हुए चप्पल से पीटती नजर आरही है कि तूने ही मेरी जिंदगी खराबकी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्टनहीं हो सका कि युवक और युवती कहां के हैं और कौन हैं। खास बातयह है कि युवक को पीटते हुए
वीडियो भी युवती ने खुद बनवाया और खुद की पहचान उजागर करने के उद्देश्य से चेहरे पर बंधा दुपट्टा भी उसने खुद के हाथों से ही खोल लिया है। इस वीडियो में युवती का कथित प्रेमी भी इस पिटाई का कोई विरोध नहीं कर रहा है, बल्कि वह वीडियो
में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि
तुम तो मुझे मार लो।