शिवपुरी -रोजगार मेला में 54 अभ्यर्थियों को मिले ऑफर लेटर
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रेडिएंट आईटीआई कॉलेज शिवपुरी के सहयोग से युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रेडियंट आईटीआई कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में 6 कंपनियों द्वारा 54 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये जिसमें 3 कंपनियों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू लिया गया।
जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इस रोजगार मेले में 294 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया जिसमें से 142 को शॉर्टलिस्टेड किया गया। रोजगार मेले में 3 कंपनियों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू लिया गया तथा 6 कंपनियों द्वारा 54 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया। जिसमें स्वाति ग्रुप में 9 अभ्यर्थियों को, एस्कलेट टेक इंडिया में 8, टेक महिन्द्रा में 12, बजरंग सोसायटी में 12, मिन्डा में 7, याजाकी कंपनी में 6 युवाओं का चयन किया गया है जिन्हें कंपनी द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गए हैं।