SHIVPURI- जिंदगी के शुकून को छीन लिया बल्कि मौत को आराम नहीं


@shekhar yadavशिवपुरी- आज हमारा देश बहुत बड़े संकट से झूझ रहा है चोरो ओर देखे तो खौफनाक मंजर ही दिखाई दे रहा है दम तोड़ती हुई सांसे जिंदगी ओर मौत एक ही कतार मे अब हमारे शहर के हालत भी दिन व दिन बिगड़ते जा रहे है आये दिन कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है कोरोना से होने बाली मौते एकाएक बढ़ रही है शिवपुरी मे अब कोरोना संक्रमण से मरने बालो की संख्या लगभग 10 तक पहुँचे गई फिर हम लोग इस महामारी को हलके मे ले रहे है प्रशासन अपनी और से सारे प्रयास कर रहा है लोगों को समझाइस दे रहा है मास्क लगाने की अपील कर रहा उसके बावजूद हम लोग यह बहा तफरी कर रहे है कोरोना को हम लोग सीरियस नहीं ले रहे बल्कि इसका मज़ाक बना रहे शिवपुरी मे कल शाम 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है जो की 22 अप्रैल तक रहेगा बावजूद उसके लोग झुण्ड बनाकर अपने घर के बाहर बैठकर गपे लगाने मे लगे हुए है अगर ऐसा ही रहा तो बहुत बुरी स्थिति होने के आसार है

दम तोड़ चुकी लाशें दम तोड़ती हुई लाशें पल पल बढ़ती चिंताएं
अंबर लगाती हुई चिताए जिस्म से उखड़ती हुई साँसे बुझते दियो सी खत्म होती है उमीदें अजीब दौर है ना जिंदगी को शुकून है ना मौत को आराम जिंदगी से लेकर मौत सब कतार मे है लाशें हर तरफ इतनी है की दफ़नाने को जमीन नहीं चिता जलाने के लिए लकड़िया नहीं मुसलसल जलते जलते शमशान की भट्टिया पिघल गई है अस्पताल के चक्कर काटते एम्बुलेंस के टायर घिसते जा रहे है दाह संस्कार करते करते हाथ थक गए है मुर्दा घरों मे और शमशानो मे टोकन बाँट रहे है अगर नम्बर भी आ जाये तो लकड़िया की छीना झपटी मची हुई है कुल मिलाकर जो मर गए उनको अपनों के कंदे भी नसीब नहीं एक कोरोना ने सब बदल दिया जिंदगी जीने के तरीके बदल दिए मौत का मतलब तक बदल दिया है
अब आपको खुद अपनी सुरक्षा करना है मास्क पहने दो गज की दुरी रखे ज्यादा जरुरी काम से ही घर से निकले सरकार और प्रशासन जो हिदायत दे रहा है उसका पालन करो आपकी जिंदगी किसी के लिए बहुत अनमोल है खुद के लिए ना सही अपनों के लिए तो कर सकते हो ना आप सभी से अपील है यही की कोरोना से होने बाले संक्रमण से बचे

Share this:

Leave a Reply