Shivpuri:-फर्जी पासबुक बनाकर बैंक खाते से शातिर ठगों ने निकाले पैसे,पीड़ित महिला शिकायत लेकर पहुंची थाने

शिवपुरी। लगातार देख रहे है ऑनलाइन ठगी होने के मामले आए दिन आते ही रहे है। इस बार शातिर ठगों ने नया स्केम शुरू कर दिया है जिससे बैंक में खाता धारको की फ़र्ज़ी पासबुक फ़र्ज़ी बैंक वाउचर बनाकर सीधा बैंक से पैसे निकालने का मामला शिवपुरी के कोतवाली थाने में आया है जहां सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक महिला ग्राहक के खाते से फर्जी तरीके से फर्जी पासबुक तैयार कर वाउचर भरकर 1 लाख 15 हजार रूपए अलग अलग तारीखों में निकाल लिए गए। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है।

जानकारी के मुताबिक शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के कान्हाकुंज की रहने वाली कुसुम धाकड पत्नी अमरसिंह धाकड ने बताया कि उसका शिवपुरी एमएम अस्पताल के समीप सेंट्रल बैंक शिवपुरी में बैंक खाता है। उसके बैंक खाते से किसी अज्ञात महिला को 19 जून को 50 हजार रुपए, 21 जून को 50 हजार रुपए और 26 जून को 15 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। 3 बार में निकाले गए 1 लाख 15 हजार रुपए पता तब चला जब वह अपने खाते में बैलेंस चैक करने 19 जुलाई को पहुंची और उसने बैंक से घर खर्च के लिए 25 हजार रुपए निकाले तो खाते में बैलेंस कम बताया गया। जब उसने बैंक पासबुक की एंट्री कार्रवाई तब उसे पता चला था।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page