गाजीगढ़ के तालाब की पार फूटी , खेतों के साथ बस्तियों में पानी भरा ग्रामीणों को सता रहा डर

शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत गाजीगढ़ में पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश के चलते गांव का सरवन तालाब लबालव भर गया। तालाब के ओवरफ्लो होने के चलते तालाब के वेस्ट बीयर से निकला पानी खेतों में भर गया। इतना ही नहीं तालाब के अधिक भरने से तालाब की पार में दरार पड़ गई हैं। जिसे मिट्टी पत्थर भरकर तालाब की पार फूटने से रोकने का प्रयास किया गया हैं। इसकी सूचना सरपंच सहित ग्रामीणों ने प्रशासन को दे दी हैं।

जानकारी के मुताबिक़ तालाब की पार में आई दरार की सूचना लगते ही ग्रामीणों ने मिलकर मिट्टी पत्थर आदि डालकर पार को फूटने से रोकने के लिए अस्थाई प्रयास किया गया हैं। बताया गया हैं कि तालाब के ओवर फ्लो होने से तालाब पर बने वेस्ट बीयर से निकला पानी खेतों में भर गया हैं। ऐसे में किसानों को खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल के खराब होने का डर सता रहा हैं।

तालाब फूटा पर दो बस्तियों में भर जाएगा पानी

ग्रामीणों ने तालाब में आई दरार पर मिट्टी पत्थर आदि डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया है। ग्रामीणों का कहना हैं कि अगर तालाब की पार फूटती हैं तो गांव की जाटव बस्ती और प्रजापति बस्ती के करीब 100 घरों में पानी भर जाएगा। गाजीगढ़ सरपंच भूरी धाकड़ का कहना हैं कि अधिक बारिश से तालाब पूरी तरह से भर चुका हैं। करीब 25 बीघा खेतों में तालाब का पानी भरा हुआ हैं। ऐसे में तालाब के पार में आई दरार को मिट्टी पत्थर से भरा गया हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page