Shivpuri:पंचायत सचिव ने पीटा, तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप: बोला- दामाद को बेटी के एडिडेट फोटो भेज रहा

शिवपुरी के राघवेंद्र नगर कॉलोनी में मंगलवार रात कार से आए कुछ लोगों ने कोलारस विधायक महेंद्र यादव के भाई महेश यादव के घर में घुसकर किराएदार को जमकर पीटा। आरोप है कि मारपीट के बाद हमलावरों ने उसे उठाकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। वहीं मारपीट करने वाले का कहना है- युवक उसके दामाद को बेटी के एडिटेड फोटो भेज रहा था, उसे समझाने आए थे।

रात साढ़े 10 बजे अचानक से हमलावरों द्वारा घर में घुसकर युवक से मारपीट करने पर रहवासी दहशत में आ गए। उन्होंने तत्काल देहात पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के आने के पहले ही कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तीसरी मंजिल से फेंका, हाथ टूटा

सिरसौद थाना क्षेत्र के ठर्रा गांव के रहने वाले नीरज पुत्र रमेश धाकड़ ने बताया कि वह कुछ सालों से शिवपुरी की राघवेंद्र कॉलोनी में महेश यादव के मकान में किराए से रहकर कोचिंग पढ़ाने सहित एसएससी की तैयारी कर रहा हूं। मैं रात 10 बजे तक लाइब्रेरी में ही पढ़ाई करता हूं।

मंगलवार रात को मैं लाइब्रेरी से लौटा और खाना खाने की तैयारी कर रहा था। एक बाइक घर के सामने चक्कर लगा रही थी। अचानक से तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले पंचायत सचिव कार में सवार होकर आए थे। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे। उनके हाथ में रॉड, सरिया और डंडे थे। उन्होंने गेट में तोड़फोड़ की और घर में घुस गए। वे सीधे तीसरी मंजिल पर मेरे कमरे में पहुंचे। तेरे दरवाजा खोलते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

पंचायत सचिव का कहना था कि तू उसकी बेटी को परेशान करता है। कमरे में छोटा भाई पुष्पेन्द्र धाकड़ और जीजा अशोक धाकड़ भी थे, जिन्होंने मुझे बचाने के प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। जमकर पीटने के बाद मुझे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। हमले में मेरा हाथ टूट गया है।

पंचायत सचिव का आरोप- दामाद को भेज रहा था बेटी के एडिटेड फोटो

तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले पंचायत सचिव की बेटी ने वर्ष 2021-22 में शिवपुरी रहकर पढ़ाई की थी। इस दौरान नीरज धाकड़ उसे परेशान करता था। इसके बाद युवती को परिजनों ने वापस गांव बुला लिया था। फिर उसकी शादी मार्च 2024 में परिजनों द्वारा कर दी गई।

पंचायत सचिव का आरोप है कि नीरज धाकड़ के द्वारा फोटो एडिट कर उसके दामाद के मोबाइल पर भेजे जा रहे थे। दो दिन पहले नीरज के पिता से चर्चा कर बेटे की हरकत बताई थी। इसके बावजूद नीरज धाकड़ नहीं मान रहा था। उसके द्वारा लगातार दामाद के मोबाइल पर एडिटेड किए हुए फोटो भेजे जा रहे थे। इसी उद्देश्य से नीरज के घर उसे समझाने पहुंचे थे, लेकिन नीरज मौके पर नहीं मिला था।

देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई का कहना है कि पीड़ित युवक के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी, लेकिन कुछ मिनटों पहले कार सवार भाग गए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन के खिलाफ नामजद और तीन से चार अज्ञात के खिलाफ के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(6),115(2),296,351(2),351(3),3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page