Home Editor's Pick Shivpuri:कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या के खिलाफ,मेडिकल कॉलेज में...

Shivpuri:कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या के खिलाफ,मेडिकल कॉलेज में कैंडेल मार्च निकाल वी वांट्स जस्टिस नारे लगाए

शिवपुरी: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक जूनियर महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

पूरे देश में इस जघन्य हत्याकांड का विरोध करते हुए लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। इसी क्रम में बीती रात शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी हाथ में कैंडल लेकर वी वॉन्ट जस्टिस के नारे भी लगाए।

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स, रेजिडेंट डॉक्टर, इंटर्न डॉक्टर व सभी मेडिकल स्टूडेंटों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ महिला रेप और फिर हत्या मामले न्याय दिलाने की मांग की साथ इसके साथ सभी ने मिलकर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक डॉक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

डॉक्टरों की प्रमुख मांग

1. मामले की निष्पक्ष गहन जांच हो और दोषियों को सजा दिलाई जाए।

2. किन वजहों से अपराध को अंजाम दिया गया, उसकी विस्तृत जांच हो।

3. अस्पतालों में डॉक्टरों खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

4. डॉक्टरों के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय डॉक्टर सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए।