Home Editor's Pick Kolara:-सूने घर में चोरो का प्रवेश,28 हजार नगदी और चांदी के जेबर...

Kolara:-सूने घर में चोरो का प्रवेश,28 हजार नगदी और चांदी के जेबर ले उड़े

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे के पठान मोहल्ले में एक सूने मकान में चोरों ने निशाना बनाते हुए मकान में रखे 28 हजार रुपए नगदी और एक जोड़ी चांदी की पायल चुरा कर ले गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पठान मोहल्ले में एक माह के भीतर चोरों ने दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

पठान मोहल्ले की रहने वाली जरीना पत्नी रशीद खान ने बताया कि बुधवार की रात उस की बेटी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। इसके लिए वह अस्पताल जाने के लिए अपनी बहन के घर चली गई थी। सुबह साढ़े चार बजे जब वह वापस लौटी तो घर दरवाजे में लगे ताले टूटे मिले और घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था।

टंकी में रखे 28 हजार रुपए और एक जोड़ी पायलें जिसकी कीमत करीबन 12 हजार रुपए थी चोरी हो चुकी थीं। महिला ने बताया कि बड़ी मुश्किल मकान की छत डलवाने के लिए पैसे इकट्ठे किए थे। जिन्हें चोर चुराकर ले गए। शिकायत के बाद खोल रस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।