Shivpuri:-खुली पानी की टंकी में गिरने से 4 साल की मासूम की मौत

शिवपुरी: जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सतनबाड़ा कला गांव में एक चार साल की मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया हैं कि बच्ची तलाश के दौरान परिजनों को पानी की टंकी में मिली थी। इसके बाद परिजन पहले सतनबाड़ा के स्वास्थ्य केंद्र फिर बाद में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया था। बता दें बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. माता-पिता ने 15 दिन पहले ही बच्ची को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाया था।

जानकारी के अनुसार सतनबाड़ा कला गांव में टेंट हाउस के संचालक ब्रजेश चौधरी आज सुबह चार बजे उठकर नहाने के बाद रोज की तरह मंदिर दर्शन के लिए चला गया था। इस दौरान चार साल की सृष्टि चौधरी पहली मंजिल पर सो रही थी। ब्रजेश की पत्नी भी अपने रोज के काम सहित बेटी सृष्टि को स्कूल पहुंचाने के लिए उसके नाश्ते की तैयारी में जुट गई थी। जब वह सृष्टि को जगाने कमरे में पहुंची तब सृष्टि उसे बिस्तर पर नहीं मिली। उसने उसे ढूंढा पर वो उसे नहीं मिली।

पत्नी की सूचना के बाद ब्रजेश भी घर आ गया था। इसके बाद ब्रजेश और उसके बड़े भाई महेंद्र चौधरी समेत परिजनों ने सृष्टि को हर जगह तलाश किया लेकिन सृष्टि का कहीं पता नहीं लगा। कुछ देर बाद महेंद्र चौधरी के बेटे को सृष्टि सीढ़ियों के पास रखी 500 लीटर की प्लास्टिक की पानी की टंकी में मिली। इसके बाद परिजन सृष्टि को लेकर सतनबाड़ा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। फिर वहां से परिजन बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक घर में 500 लीटर की पानी की टंकी सीढ़ियों से सटा कर रखी थी। सुबह ब्रजेश भी इसी टंकी से पानी लेकर नहाया था। लेकिन टंकी का ढक्कन नहीं लगाया था। परिजन अंदाजा लगा रहे है कि जागने के बाद बच्ची कमरे से निकलकर जब सीढ़ियों से नीचे उतर रही होगी। उसी दौरान पानी की टंकी में गिर गई होगी।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page