Shivpuri NeWS:-बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जेई एम. आर. सिद्धिक़ी पर तानाशाही गाली गलौच करने रिश्वत मांगने के आरोप सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी – पिछोर में मंगलवार को स्थित विद्युत वितरण केन्द्र पिछोर ग्रामीण जेई एम.आर. सिद्वीकी के व्यव्हार से खफा है और अब जेई एम.आर. सिद्वीकी के खिलाफ विद्युत कर्मि अब खुलकर सामने आ गए है। जिसके चलते विद्युत वितरण केन्द्र पिछोर ग्रामीण के दो दर्जन के करीब लाइन हैल्पर एवं मीटर रीडर ने अपने साथ हो रहे बुरे बर्ताब कि शिकायत शिवपुरी महाप्रबंधक महोदय और ग्वालियर की है। शिकायत में विधुत कर्मियों ने बताया है कि विद्युत वितरण केन्द्र पिछोर ग्रामीण जेई एम.आर. सिद्वीकी कि जब से पिछोर में पदस्थापना हुई है तब से सदैव वह विधुत कर्मियो के साथ अभ्रद भाषा गाली गलौंच करते है। उनका रवैया तानाशाह जैसा है फील्ड और क्षेत्र में कार्य करने के बाबजूद कभी भी वेतन काट दी जाती है और फिर पैसो की मांग करते है। जेई एम.आर. सिद्वीकी कहते है कि पैसे दो तभी अनुपस्तिथी में सुधार करूंगा। इसके साथ ही विभाग में अगर कोई डाक आती है तो किसी भी कर्मचारी को डाक लेने से मना किया जाता है। अगर कोई डाक ले लेता है तो उसके साथ गाली गलोंच कि जाती है। गाली गलौज के साथ बात करना जेई एम.आर. सिद्वीकी के लिये आम बात है। जिससे खफा होकर बिजली विभाग कर्मचारीयो ने उप महाप्रबंधक पिछोर को महाप्रबंधक के नाम हटाने के लिए ज्ञापन सोंपा है।

पूर्व में भी हो चुकी है शिकायत –

इससे पूर्व 11 जुलाई 2024 को भी पिछोर में ही विधुत कर्मचारी एआरओ के साथ एमआर सिद्वीकी द्वारा गाली गलोंच की गई थी जिसकी शिकायत भी उप महाप्रबंधक पिछोर, महाप्रबंधक शिवपुरी के साथ संभाग स्तर पर एआरओ द्वारा कि गई थी। जिसके बाद अब करीब दो दर्जन विधुतकर्मी जेईएम.आर. सिद्वीकी के र्दुव्यव्हार खिलाफ लाम्बंद होकर कार्यवाही कि मांग कर रहे है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page