Shivpuri:नोहरीखुर्द मंदिर पर हुई चोरी का खुलासा, 2 लाख रुपये कीमत का माल बरामद,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था चोर

शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नोहरीखुर्द मंदिर पर हुई चोरी का  शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया करीब ₹200000 कीमत का माल बरामद किया है। यहां आपको बता दें कि मंदिर में हुई इस चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। जिसमें एक चोर मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करता हुआ नजर आ रहा था।

कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने बताया कि नोहरीखुर्द मंदिर में हुयी चोरी की घटना की मोडस ऑपरेन्डी पत्ता किया बाद ग्राम नोहरीखुर्द में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को देखा गया जो चोर चोरी करते हुये पाया गया जिसकी पहचान कर तत्काल मुखबिर की सूचना पर से थाने की टीम व्दारा आरोपी को खाटू श्याम कालोनी रोड पर से पकडा गया जिसने अपना नाम बृजेश कुशवाह पुत्र रघुवर कुशवाह उम्र 35 साल निवासी ग्राम बरखेडा चाना पोहरी जिला शिवपुरी का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो चोरी करना कर स्वीकार किया एवं आरोपी के बताये स्थान से नोहरीखुर्द मंदिर में चोरी गये सोने की नथ, चांदी का गले का बडा हार, एक हनुमान जी के गले का चांदी का बडा हार, एक चांदी का बडा मुकुट, 6 छोटे मुकुट चांदी के, पैरो के कडे चांदी के एवं दान पात्र की पेटी के नगदी 6505रु. कुल कीमती 2 लाख रुपये का मसरुका बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि० सुमित शर्मा, सउनि) आविद खांन, प्र०आर० 790 देवेन्द्र पाराशर, प्र०आर० 562 जानकीलाल, प्र0आर0 634 बीरबल सिंह, प्र0आर0 792 रविन्द्र सिनोरिया, आर0 678 टिकू सिंह की विशेष भूमिका रही।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page