Shivpuri:मामा के घर आए आर्यन की आंख में घुसा साईंकल का हुक, ऑपरेशन कर निकाला

शिवपुरी। मामा के घर आए आर्यन की आंख के आउटर कोर में साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग का घुस गया हुक फंसे हालत में बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन करके आंख में फंसे हुक को निकाला डॉक्टर का कहना है कि बच्चे कि आंख अब सुरक्षित है।

जानकारी के मुताबिक आर्यन प्रताप सिंह राजावत उम्र 15 वर्ष निवासी भिंड शिवपुरी के अब्दुल कलाम कॉलोनी में निवास करने बाले अपने मामा के यहां आया हुआ है। आर्यन घर पर जहाँ लेटा हुआ था वही उसके मामा का बेटा साईंकिल स्टैंड कि स्प्रिंग के साथ खेल रहा था। खेलते खेलते स्प्रिंग का हुक आर्यन की आंख में जा लगा जो उसकी आंख के ऊपर बाले हिस्से में घुस गया। आर्यन की ये हालत देख परिजन घबरा गए और आनन फानन में आर्यन को जिला अस्पताल में लेकर पहुँचे जहां नेत्र चिकित्सक डॉ गिरीश गौतम ने जाँच की और तत्काल टीम के साथ ऑपरेशन कर हुक को आंख से निकाला गया। डॉक्टर गिरीश गौतम ने बताया की गनीमत रही स्प्रिंग का हुक बच्चे की आंख के आउटर बॉल में फंसा था। जिससे बच्चे की आंख बच गई इनर बॉल में फंसता तो आंख भी जा सकती थी

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page