Home Editor's Pick Shivpuri:-पुलिस विभाग का मेडिकल कैंप का आयोजन 28 जुलाई को नक्षत्र गार्डन...

Shivpuri:-पुलिस विभाग का मेडिकल कैंप का आयोजन 28 जुलाई को नक्षत्र गार्डन में

शिवपुर। जिला पुलिस बल शिवपुरी का स्वास्थ्य संरक्षण शिविर 28 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से शहर के नक्षत्र गार्डन आयोजित किया जाएगा। और इस शिविर में पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा रोग निदान विभिन्न रोगों के सुयोग्य चिकित्सों द्वारा परामर्श और उपचार किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस बल, एसएएफ और होमगार्ड के कर्मियों तथा उनके परिजनों के लिए एक विशाल रोग निदान शिविर शहर के नक्षत्र गार्डन में तथागत फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी ग्वालियर ज़ोन अरविंद सक्सेना होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के द्वारा की जायेगी।
इस शिविर में तथागत फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न रोगों के चिकित्सों के द्वारा परामर्श और उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ गिरिश दुबे, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतम सिंह कतरौलिया, हड्डी एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ अरविन्द करोरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम रघुवंशी, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा प्रभाकर, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ निति अग्रवाल, टीबी एवं चेस्ट फीजिशियन डॉ प्रदीप राजौरिया, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ देवेश कुमार व्यास, बाल्य एवं शिशु रोग डॉक्टर कृति शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अलीशा सिंह और फिजियोथैरेपिस्ट गौरव चौधरी अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगें।
उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर,शुगर, और इसीजी के साथ साथ तथागत फाउंडेशन के सहयोग से बीएमडी मशीन के द्वारा हड्डियों की जांच के लिए व्यवस्था की जा रही है। उक्त आयोजन तथागत फाउंडेशन के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी एवं स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।