Shivpuri:माफियाओं के हौसले बुलंद,थाने के सामने से निकल रहे अबैध मुरम से भरे ट्रेक्टर

कोलारस। विगत कई दिनों से कोलारस थाना क्षेत्र में लाल मुरम का अवैध उत्खनन निरंतर बढ़ता जा रहा है। अब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो कोलारस पुलिस थाने के सामने से बेखौफ अंदाज में अपने ट्रेक्टरों से लाल मुरम का अवैध परिवहन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।  कोलारस थानाक्षेत्र में लाल मुरम की कोई भी वैध खदान स्वीकृत नहीं है। फिर भी प्रतिदिन दो दर्जन ट्रेक्टर ट्रालियां लाल मुरम के कारोबार में लगे हुए हैं।  माफियाओं ने पुलिस थाने में ऐसी सेटिंग कर रखी है कि कोई भी पुलिस कर्मी इन ट्रेक्टरों को हाथ नहीं दे सकता। कोलारस में चारों ओर लाल मुरम की सप्लाई जारी है। मकानों के भराव, सड़क निर्माण से लेकर अन्य कार्यों में मुरम का उपयोग बहुत अधिक बढ़ गया है, जिसके चलते माफियाओं ने इसे अपने रोजगार का साधन बना लिया है।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लाल मुरम का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को कोलारस पुलिस थाने के सामने से गुजरते हुए देखा जा रहा है। कोलारस पुलिस अवैध उत्खनन करने वाले इन माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। क्योंकि जब भी कोई अवैध मुरम का ट्रेक्टर पकड़ा जाता है तो पुलिस थाने से उसकी सूचना खनिज और राजस्व विभाग को नहीं दी जाती, बल्कि लेन-देन कर थाने पर ही मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। बता दें कि हालही में कोलारस पुलिस द्वारा खंडों का अवैध परिवहन करते हुए एक नीले रंग का पावरट्रेक ट्रेक्टर पकड़ा था, जो पूरे दिन थाना परिसर में खड़ा रहा और रात को  ट्रेक्टर थाने से गायब हो गया। जिसकी विभागीय जांच की जाना अत्यंत आवश्यक है। मुरम के अवैध उत्खनन से शासन को प्रतिदिन लाखों रूपए की राजस्व हानि हो रही है। पुलिस प्रशासन को माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई  करने की आवश्यकता है।

इनका कहना है।
आपके द्वारा लाल मुरम के अवैध उत्खनन का मामला संज्ञान में लाया गया है। इसको लेकर हम माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करेंगे। खंडों से भरे ट्रेक्टर का थाना प्रांगण से गायब होने के मामले को लेकर भी मैंने नोटिस जारी किया है और जांच जारी है।
विजय यादव, एसडीओपी कोलारस

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page