Shivpuri:छर्च में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 18 वर्षीय युवती की मौत,अस्पताल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

शिवपुरी जिले में पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र के छर्च गांव में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किये गये लापरवाहीपूर्वक एवं गलत इलाज से 18 वर्षीय एक युवती की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुखार की शिकायत होने पर परिजनों ने युवती का झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया था। इसके बाद युवती की तबीयत ठीक होने की जगह और बिगड़ गई। परिजन युवती को लेकर जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचे जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए शिवपुरी लाते समय युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

जानकारी के अनुसार अतर सिंह रजक निवासी छर्च ने बताया कि उसकी छोटी बहन हक्की रजक को बुखार आने पर उन्होंने उसका इलाज गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर से कराया जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई।वह उसे इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page