Home Editor's Pick Shivpuri:सनकी पति ने दूसरी पत्नी के लिए पहली पत्नी को उतार दिया...

Shivpuri:सनकी पति ने दूसरी पत्नी के लिए पहली पत्नी को उतार दिया मौत के घाट , पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

शिवपुरी।खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगर में पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी के गले में साड़ी का फंदा लगाकर हत्या की गई थी। सतनवाडा पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश

जानकारी के मुताबिक सतनवाडा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया अर्जुन मोगिया निवासी ठेह ने थाना सतनवाडा में आकर रिपोर्ट की थी कि उसकी बहन फूलबती मोगिया निवासी ग्राम डोंगर फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कि हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
फूलबती मोगिया के पति दयाराम ने 1 माह पहले कृष्णा आदिवासी के साथ शादी कर ली थी। कृष्णा और दयाराम साथ में ग्राम डोंगर में रह रहे थे। दिनांक 9/8/24 की रात में खाना खाते समय फूलबती और उसके पति दयाराम, कृष्णा आदिवासी का झगड़ा हो दोनों ने मिलकर फूलबती के गले में साड़ी का फंदा लगाकर उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो थे। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी दोनों को पुलिस ने बड़ा गॉव से आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इनकी भूमिका रही – थाना प्रभारी सतनवाडा कुसुम गोयल, ब्रजेन्द्र कुमार पाठक, निरंजन सिंह गुर्जर, सुरेंद्र सिंह सुमन, भगवान लाल, नीरज सेंगर, राहुल बघेल, दीपक किरार, पवन धाकड़, प्रशांत गुर्जर, धर्मेंद्र शर्मा, उमेश लोधी, ब्रजमोहन धाकड़, महेश कुमार