Home Editor's Pick Shivpuri: 18 हजार इनामी अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर को 9 लाख की स्मैक...

Shivpuri: 18 हजार इनामी अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर को 9 लाख की स्मैक साथ कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता स्मैक तस्कर एवं 18 हजार रु के इनामी आरोपी को 09 लाख रूपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी पर पूर्व से 06 मामले लंबित हैं, आरोपी अंतरराज्यीय स्मैक बेचने वालों के माध्यम से शिवपुरी में काफी समय से स्मैक के व्यापक पैमाने पर स्मैक की तस्करी कर रहा था।


कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की 03 अगस्त को पिपरसमा रेल्वे पुल के पास शिवपुरी पर एक व्यक्ति आसमानी रंग की टी-शर्ट व काले रंग का पेंट पहने संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुए देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 45.20 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती 9 लाख की विधिवत जप्त कर आरोपी अंतू उर्फ अमित पुत्र बद्री परिहार उम्र 24 साल निवासी ग्राम माडों थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी को गिर. किया गया संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।