शराव पीकर बाजार में घूमते मिले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

शिवपुरी। शिक्षकीय मर्यादा के प्रतिकूल आचरण करने व पदीय दायित्व का निर्वहन न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ लगातार कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में डीईओ ने खनियाधाना विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी बस्ती बूधौन राजापुर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक बाबूलाल जाटव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई खनियाधाना बीईओ व बीआरसीसी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर की गई है, जिसमें निरीक्षण के दौरान उक्त शिक्षक के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, नियमित विद्यालय पर उपस्थित होकर एक कार्य न करने सहित शिक्षक के पदीय वों के प्रतिकूल आचरण का दोषी पाए जाने का व किया गया था । निलंबित शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय करैरा रखा गया है। बता दें कि शनिवार को उक्त शिक्षक की लगातार शिकायतों के बाद बीएसी जगदीश सिंह मेहते व सीएसी उदय सिंह परिहार द्वारा जब उक्त स्कूल का निरीक्षण करने अधिकारियों ने पहुंचाया तो शिक्षक बिना सूचना के गैरहाजिर मिला। ग्रामीणों ने भी पंचनामा बनाकर शिकायत दर्ज कराई कि संबंधित शिक्षक स्कूल में शैक्षणिक कार्य न कराकर शराब पीकर गांव में घूमता रहता हैं। इतना ही नहीं सीएसी व बीएसी भी जब पुष्टि के लिए गांव में पहुंचे तो उक्त शिक्षक नशे की हालत में घूमते हुए मिला था और उक्त शिक्षक के नशे की हालत में वीडियो भी वायरल पीएसी व बीएसी की रिपोर्ट पर खनियाधाना

सी व बीईओ ने प्रतिवेदन जिला शिक्षा।
अधिकारी को भेजा जिसके आधार पर शिक्षक शराब पीकर गांव में घूमता रहता हैं। इतना ही नहीं सीएसी व बीएसी भी जब पुष्टि के लिए गांव में पहुंचे तो उक्त शिक्षक नशे की हालत में घूमते हुए मिला था और उक्त शिक्षक के नशे की हालत में वीडियो भी वायरल हुए थे। सीएसी व बीएसी की रिपोर्ट पर खनियाधाना बीआरसीसी व बीईओ ने प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जिसके आधार पर उक्त कार्रवाई को डीईओ ने अंजाम दिया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page