बदरवास:गुना से सब्जी भरकर शिवपुरी आ रहा मिनी आयसर ट्रक चबूतरे से टकरा कर पलटा नीचे दबने से गाय की मौत

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला गांव के पास सब्जी से भरा ट्रक पलट गया। हाईवे से नीचे उतरकर ट्रक मकान के चबूतरे से टकराकर पलट गया। ट्रक के नीचे आने से गाय की मौत हो गई।

बदरवास थाना पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार सुबह 9 बजे के करीब हुआ। सब्जी से भरा ट्रक (UP80BT3468) गुना से शिवपुरी के ओर जा रहा था। सुमेला गांव में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया।ट्रक भोलाराम कुशवाह के घर के बाहर बने चबूतरे से टकराया और पलटी खा गया। भोला कुशवाह के घर के बाहर बंधी गाय दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक को हटाकर मृत गाय को बाहर निकाला गया।
लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रक चबूतरे से टकराकर पलट गया, नहीं तो भोला कुशवाह के घर में घुस जाता। हादसे में ट्रक ड्राइवर उग्रसेन पुत्र रामनिवास को मामूली चोट आई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page